सरकार में तैनात प्रशासनिक अफसर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।
- उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी तिवारी ने प्रेस वार्ता कर लगाए बेहद गम्भीर आरोप।
- नाबालिग से छेड़छाड़ का लगा है आरोप, पॉस्को एक्ट में दर्ज हुआ मामला।
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में एक बड़ा मामला सामने आया है। दिल्ली निवासी एक नाबालिग ने दिल्ली सरकार में तैनात एक प्रशासनिक अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पीड़िता व उसके परिजनों ने अल्मोड़ा डीएम से मिलकर इसकी शिकायत की। जिसके बाद आरोपित एबी प्रेमनाथ के खिलाफ राजस्व पटवारी चौकी गोविंदपुर में पॉक्सो एक्ट, आईपीसी की धारा 354, आईटी एक्ट 66 डी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एबी प्रेमनाथ का अल्मोड़ा तहसील के गोविंदपुर स्थित डंडाकांडा नामक स्थान में प्लीजेंट वैली नाम से एक स्कूल है, दिल्ली निवासी यह नाबालिग कुछ माह पूर्व इस स्कूल में आई थी, आरोप है कि इसी दौरान अधिकारी एबी प्रेमनाथ ने इस नाबालिग के साथ छेड़खानी और दुराचार का प्रयास किया।
बाइट- कुलदीप पांडे, तहसीलदार, अल्मोड़ा।
तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि नाबालिक ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है। राजस्व पुलिस ने इस अधिकारी के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही, इस मामले में उपपा ने सरकार व प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए है।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी तिवारी
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी तिवारी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि 2010 में उपपा ने इस प्रशासनिक अधिकारी द्वारा अल्मोड़ा के डांडा कांडा में अवैध रूप से 100 नाली जमीन ली गयी थी। उसकी शिकायत सरकार व प्रशासन से की थी लेकिन तब से आज तक इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुवी। उन्होंने कहा कि पहाड़ में विकास के नाम पर माफियाओं द्वारा अय्याशी व अराजकता के अड्डे बनाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि पॉक्सो का यह मुक़दमा होना बताता है कि सरकार, पुलिस प्रशासन व तत्कालीन अफसरों की मिलीभगत रही है।