सेंट पीटर सीनियर सेकंड्री स्कूल किच्छा में बड़ी धूम धाम के साथ मनाया क्रिसमस समारोह।
किच्छा। सेंट पीटर स्कूल किच्छा में ईसाई धर्म के प्रवर्तक प्रभु ईसा मसीह का जन्म दिवस (क्रिसमस डे) हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अलेक्सान्डर मोंतेरो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत के साथ की गई। स्कूल के छात्रों ने एक नृत्य नाटिका द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे.मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में चरवाहे नाचे झूम झूम के व जिंगल बेल के गीत की मधुर ध्वनि से विद्यालय परिसर उमंग से झूम उठा।
इस अवसर पर विद्यालय की सिस्टर सेल्वी, सिस्टर ज्योति, व सिस्टर लूसिया ने सभी छात्रों को क्रिसमस की बधाई दी। इसी बीच सेंटा क्लॉज ने बच्चों को टॉफियां व चाकलेट वितरित की। सेंटा क्लॉस के रूप में सजे छोटे.छोटे बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रांगण में विशाल क्रिसमस ट्री व क्रिब सजाया गया द्य इस अवसर पर मंच संचालन मोहदण् अर्हन व तानिया द्वारा किया गया। अंत में प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा प्रभु येशु ने जीवन भर मानवता की शिक्षा दी। मानवता की रक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया। इसलिए हमें प्रभु यीशु के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए और हमेशा प्रेम व मानवता के साथ जीना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एलन, मनीष, भानु, मुक्ता अरोड़ा व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।