रोडवेज़ बस का ब्रेक फेल होने से सफाई कर्मचारी की मौत।
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में रोडवेज बस का ब्रेक फेल होने से उसकी चपेट में आए एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा रोडवेज वर्कशॉप में बागेश्वर डिपो की रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए। ढलान में बस अनियंत्रित होकर वहां खड़ी तीन बसों से टकरा गई। टक्कर के दौरान बाल्मीकि बस्ती निवासी विकास, जो बसों की सफाई कर रहे थे, चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है, जबकि बस चालक फरार बताया जा रहा है।