सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह।
करोना काल में करोना फ्रंट वारियर्स द्वारा किये गए अभूतपूर्व कार्यो के लिये एक निजी होटल के सभागार में किया सम्मानित।
संवाददाता – सोमपाल कोली
रुद्रपुर। सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा करोना काल मे किये गए सराहनीय कार्यो के लिये एक स्थानीय होटल के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी ऊधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर पहुंचे।
समारोह में उन्होंने बताया कि किस तरह डॉक्टरों के द्वारा आम नागरिकों की देखभाल तथा नर्सेज, सफाई कर्मी एवं मीडिया बंधु ने अपना योगदान समाज के प्रति निभाया। सभी फ्रंटलाइन योद्धायों जिसमें हमारे डॉक्टर्स बंधु एवम सम्मानित नर्सेज कर्मी भी शामिल रहें। सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष मनोज त्यागी की अगुवाई में सभी पदाधिकारियों ने इस आयोजन को सफल बनाने मैं अपना योगदान किया।
उन्होनें बताया कि सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी ने आगे बढ़कर समाज के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हमारे समाज को कोरोना रूपी वैश्यविक महामारी से बचाने वाले डॉक्टर्स को बधाई सहित पुष्प गुच्छ एवम प्रशस्तीपत्र प्रदान किया। सहायक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश खन्ना द्वारा भी बताया गया की अभी कोरोना गया नहीं है हमें इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी और सामाजिक दूरी मास्क लगाना हाथों को बार-बार धोना जैसी प्रक्रिया अभी अपनानी पड़ेगी।
इस दौरान मेडिसिटी के डॉक्टर दीपक छाबड़ा द्वारा भी बहुत महत्वपूर्ण बातें को साझा किया साथ साथ ही साथ आई एम ए अध्यक्ष अजय अग्रवाल द्वारा भी बहुत सारी सावधानियां अपनाने की बात कही गई।स अवसर पर अजय तिवारी, आशुतोष शर्मा, संजय सिंघल, श्रीकर सिन्हा, अनित सिंह, गजेंद्र सिंह, डॉ मनदीप सिंह, नैतिक बाटला, डॉ रंजीत सिंह गिल, डॉ गौरव अग्रवाल, दीपा जोशी, अनिल दिक्षित, उमेश शर्मा, रूबी बोरा, रुपेश सक्सेना, उत्तम सिंह जनथवाल, रवि शरण, दिवाकर दुबे, सुनील पेटवाल, जितेन पटेल, आरके माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।