दिनदहाड़े शराब पीकर गाड़ी चला रहे फायर कर्मी ने रोडवेज बस में मारी टक्कर।

- जिनके ऊपर कानून का पालन करने की जिम्मेदारी वही खुलेआम तोड़े रहे है कानून।
- – बाल बाल बचा हादसा। फायर कर्मी गंभीर रूप से घायल। लोहाघाट से ऋषिकेश जा रही थी बस।

चंपावत। चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में मादली के पास शराब के नशे में धुत होकर वाहन चला रहे चंपावत मे तैनात फायर ब्रिगेड के जवान ने लोहाघाट डिपो की ऋषिकेश जा रही रोडवेज बस में अपनी कार से जोरदार टक्कर मार दी । जिससे वहा पर अफरा तफरी मच गई । मंगलवार दोपहर वैगन आर संख्या uk017 एफ 8598 टनकपुर से लोहाघाट की ओर आ रही थी जिसमें तीन लोग सवार थे और तीनों ही शराब के नशे में धुत थे ।उन्होंने लोहाघाट से ऋषिकेश की ओर जा रही रोडवेज बस में जोरदार टक्कर मार दी गनीमत रही बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया । घटना मे कार सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है ।जानकारी के अनुसार कार में शराब की बोतले और मीट भी पड़ा था ।

लोगों ने कहा एक और पुलिस शराब के नशे में वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी और पुलिस के ही जवान दिनदहाड़े शराब पीकर इस तरह वाहन चलाकर दुर्घटना कर लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं । लोगों ने एस पी चंपावत से शराब पीकर वाहन चलाने वाले फायर कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रत्यक्ष दर्सियो ने बताया दुर्घटना में पूरी गलती कार चालक की थी। जो शराब के नशे में पूरी तरह धुत था। वही कार सवार तीनों घायलों को चंपावत जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। यह घटना से भीषण जाम लग गया जिस कारण यात्रियों व वाहन चालकों को कई दिक्कत उठानी पड़ी।


