किच्छा कोतवाली पुलिस की तत्परता से एक बाइक सवार व्यक्ति की जान बच गई।
रिपोर्टर – यशवंत कुमार।
किच्छा। पुलिस ने आधी रात्रि में मूसलाधार बारिश होने के बाबजूद घटना स्थल पर पहुंच कर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार को सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया। घटनाक्रम के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि हल्द्वानी रोड पर गोकुल नगर मजार के सामने हाइवे पर रात्रि साढ़े बारह बजे हल्द्वानी की ओर से बाइक पर आ रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी तथा मौके से फरार हो गया। रात्रि 12 :30 बजे हुई दुघर्टना की सूचना कोतवाल सुंदरम शर्मा को दी गई।
जिस पर कोतवाल भारी बारिश होने के बावजूद अपने साथ एस आई मनोज कुमार सिंह तथा पुलिस टीम को लेकर घटना स्थल पर मात्र 15 मिनट में पहुंचे। सड़क पर पड़े घायल बाइक सवार व्यक्ति को पुलिस टीम सरकारी वाहन से सरकारी चिकित्सालय लेकर आई तथा उपचार कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। दुर्घटना ग्रस्त हुई बाइक को पुलिस ने कोतवाली लाकर खड़ा कर दिया। आधी रात को तेज बरसात होने के बाबजूद पुलिस टीम का मौक़े पर पहुंचना तथा घायल को अस्पताल पहुंचाया जिससे उसकी जान बच गई। घायल अनवर अंसारी निवासी बिचौलिया बरेली उत्तर प्रदेश ने एवं उसके परिजनों ने कोतवाली पुलिस का आभार व्यक्त किया है। कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया कि दुर्घटना करके फरार हुए वाहन की पुलिस टीम सुरागरसी में लगी हुई है। कोतवाली पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है। अगर कोतवाल सुंदरम शर्मा तत्परता नहीं दिखाते तो दुघर्टना में घायल हुआ बाइक सवार असमय मौत का ग्रास बन जाता।