इंडेन गैस गोदाम के सामने कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग कड़ी मशक्कत करके आग को पूर्ण रूप से बुझाया


रामनगर। – रामनगर फायर स्टेशन मे वसीम नामक व्यक्ति ने आकर सूचना दी की इंडेन गैस गोदाम के सामने कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगी है,, फायर निरिक्षक सुशील कुमार ने जानकारी देकर बताया सोमवार कि देर रात को आग लगी थी सूचना मिलने पर मौके पर जाकर देखा तो आग कबाड़ के गोदाम में लगी थी

आग का विकराल रूप देख स्टेशन कि समस्त गाड़ियों तथा काशीपुर फायर स्टेशन से भी एक गाड़ी मगाकर आग को 4 घंटे की कड़ी मशक्कत करके आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया, उन्होंने बताया आग लगने से गोदाम मालिक को 6 लाख रूपये के आस पास नुकसान हुआ है, वही आग लगने का कारणों कि जांच कि जा रही है इस अग्निकांड मे किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है और इस अग्निकांड कि जांच कि जा रही है। बाइट 1- सुशील कुमार, फायर निरिक्षक।


