जिला प्रशासन व व्यापार मण्डल के बीच करोना गाइडलाइन के पालन को लेकर हुई बैठक।
देवभूमि व्यापार मंडल नगराध्यक्ष शर्मा ने व्यापारियों व आमजन से की गाइडलाइन के पालन की अपील।
रुद्रपुर। करोना महामारी के बाद प्रदेश में हो रही अनलॉक प्रक्रिया के साथ साथ गाईड लाइन का पालन व सावधानी बरतने के उद्देश्य को लेकर आज एसडीएम, सीओ व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के बीच उपजिलाधिकारी कार्यालय में वार्ता हुई।
जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। बाज़ार में सोशल डिस्टनसिंग का पालन, दुकानों के आगे गोल घेरे बनाकर उचित दूरी बनाये जाने आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान देवभूमि व्यापार मण्डल नगराध्यक्ष विकास शर्मा ने भी आवश्यक विचार रखे, जिस पर सहमति भी बनी। साथ ही उन्होंने बाजार आ रहे लोगो से सावधानी बरतने, कोविड गाइडलाइन का पालन करने, मुँह पर मास्क लगाने, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने करने के साथ ही व्यापारियों से भी कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। इस दौरान एसडीएम विशाल मिश्रा, सीओ सिटी अमित कुमार, पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष केवल बत्रा, डॉ प्रियंका बंसल आदि मौजूद थे।