ऑफ़लाइन राशनकार्ड धारकों को राशन दिलवाने की मांग को लेकर कांग्रेसी नेता पनेरू ने सीएम को भेजा ज्ञापन
राशनकार्ड ऑनलाइन होने तक राशन देने की व्यवस्था सुचारू करने की उठाई मांग
रुद्रपुर/किच्छा। राशन कार्ड ऑनलाइन ना हो पाने के कारण राशन कार्ड धारकों राशन दिलवाने की मांग को लेकर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री हरीश पनेरू ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री हरीश पनेरू ने कहा कि जनपद उधम सिंह नगर जिले के विशेष तौर से किच्छा विधानसभा के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड ऑनलाइन न होने के कारण पिछले 6 महीने से राशन नहीं मिल पा रहा है। राशन कार्ड ऑनलाइन कराने के लिए गरीब जनता लंबी-लंबी कतारें लगाकर खड़ी है लेकिन कोरोना काल होने के कारण खाद्य पूर्ति विभाग के पास लंबी-लंबी कतारों में खड़े लोगों को फटाफट राशन कार्ड ऑनलाइन कराने के लिए संपूर्ण व्यवस्था नहीं है जिससे लाइन में लगे लोग अफरातफरी के माहौल में लाइन में लगकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
क्योंकि गरीब जनता है इसलिए उन्हें पेट भरने के लिए राशन चाहिए नहीं तो भूख से मरने का डर सताता है। श्री पनेरू ने कहा कि उक्त समस्या के बारे में जब मेरे द्वारा उप जिला अधिकारी किच्छा से समस्या का हल करने की मांग की गई तो उन्होंने प्रदेश स्तर की समस्या होने के कारण इसका निदान भी प्रदेश स्तर से ही होना है बताया गया। उन्होंने कहा कि बेहद गरीब परिवार के लोग जिनका इधर उधर जाने वाला कोई नहीं है तथा जो अनपढ़ हैं, जो प्रमाण पत्रों को नहीं जुटा पाए हैं उन्हीं के राशन कार्ड ऑनलाइन होने से वंचित रह गए हैं जिनकी संख्या टोटल राशन कार्डों की 30 से 35 पर्सेंट हो सकती है। ऐसे में कोरोना काल को देखते हुए जिनको छह-छह माह का राशन नहीं मिला है उनके राशन कार्ड को देखते हुए ऑनलाइन होने तक राशन देने की व्यवस्था सुचारू करने की कृपा की जाए जिससे गरीब जनता परेशान होने से बच सके।