एक मां ने अपनी 07 माह की बच्ची को पानी की टंकी मे डूबोकर दी दर्दनाक मौत, पुलिस ने किया गिरफ्ताऱ।

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मावाला में एक मां ने झाड़ फूंक के चक्कर में सात माह की बच्ची को छत पर रखी पानी की टंकी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी. मामला विकासनगर के सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला का है. पुलिस के अनुसार, धर्मावाला निवासी सादिया की सात माह की बेटी काफी दिनों से बीमार चल रही थी. लगातार इलाज और बच्ची की बिगड़ती हालत से सादिया मानसिक रूप से काफी परेशान थी.

डिप्रेशन में आकर उसने अपनी मासूम बेटी को घर में रखी पानी की टंकी में डुबो दिया. कुछ देर बाद जब परिजनों ने बच्ची को नहीं देखा तो उन्होंने तलाश शुरू की. इसी दौरान बच्ची का शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए और कोहराम मच गया.उक्त घटना की सूचना सदिया के पति मुंतज़िर द्वारा पुलिस को दी गई । सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंची और कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और उक्त महिला के पति की तहरीर के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह ने कहा कि आरोपी महिला के पति मुंतजिर द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर उक्त महिला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है और घटना की पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है और आरोपी महिला की मानसिक स्थिति का आकलन भी किया जा रहा है.















