बाजपुर में सरकारी डॉक्टर का रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल, मचा हड़कंप!
सरकार की आयुष्मान योजना में चिकित्सक ही लगा रहे है पलीता।
रुद्रपुर। सरकार चाहे केंद्र ही हो या फिर प्रदेश की भले ही स्वास्थ्य सेवा देने के लिए आयुष्मान योजना चलाई गई हो लेकिन इस योजना में चिकित्सक ही खूब पलीता लगाने का काम कर रहें है। जिसका ताजा उदाहरण देखने को मिला बाजपुर क्षेत्र में। जहाँ मामला एक कैमरे में कैद होने के बाद अब सोशल मीडिया पर तेजी से तेजी वायरल हो रहा है। वीडियो में आयुष्मान योजना में रेफर सिलिप देने के एवज में 300 रुपये की रक़म वसूलते हुए देखा जा रहा है। जो कि मानवता को पूरी तरह शर्मसार करती नजर आ रही है।
आप को बताते चले कि इंसानों की इस दुनिया मे भले ही धरती के भगवान चिकित्सकों को माना जाता है मगर इस कलयुग के दौर में कुछ चिकित्सक काले कारनामों से बाज नही आ रहे है तथा धरती के भगवान के नाम पर कालिख पोतने का काम करने से बाज नहि आ रहे है। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर पट्टी निवासी भूपेश चंद्रा अपने पिता शिव कुमार की आंखों का इलाज कराने के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। जहां नेत्र रोग चिकित्सक पीडी गुप्ता ने भूपेश चंद्रा को अपने पिता का इलाज कराने के लिए हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी।
बाईट – बाजपुर सीएमएस डॉ पंकज माथुर
जिसके उपरांत डॉक्टर पीडी गुप्ता ने रेफर लेटर बनाने के लिए 300 रुपए का सुविधा शुल्क के देने की बात कही। जिसके उपरांत भूपेश चंद्रा ने डॉकर पीडी गुप्ता को 300 रुपए का सुविधा शुल्क दिया जिसके उपरांत डॉक्टर ने मरीज का रेफर लेटर बनाया। इस दौरान भूपेश चंद्रा द्वारा डॉक्टर को पैसे देने की घटना कैमरे में कैद हो गई। जिसके उपरांत भूपेश चंद्रा ने सीएमएस डॉ पंकज माथुर को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। फ़िलहाल वीडियो के वायरल होने से हड़कंप मच गया है। उधर बाजपुर सीएमएस डॉ पंकज माथुर ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी, जिसके बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।