हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।

रामनगर। रामनगर से एक दुखद घटना सामने आई है जहाँ हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक युवक रामनगर के करनपुर गांव का है, जिसका नाम मोहित सती उम्र 32 वर्ष की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मोहित 20 तारीख को हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने घर के लिए निकला था, लेकिन किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यह यात्रा उउकी आखिरी यात्रा बन जाएगी।

बताया जा रहा है कि मोहित सती की आज रामनगर के लालढांग के पास अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई,उसके साथ चल रहे कांवड़ यात्री और परिजनों ने तुरंत उसे रामनगर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया,वहीं उसके साथ मौजूद अन्य कावड़ियों ने कहां कि हमें समझ ही नहीं आया कि अचानक क्या हुआ वह बिल्कुल ठीक था फिर अचानक बेहोश हो गया। फिलहाल मोहित सती की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट होगा। वहीं सूचना के बाद मोहित के गांव में शोक की लहर है, मोहित की अचानक मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।















