ए.एच.टी.यू. द्वारा बाल श्रम के विरुद्ध की कार्रवाई, एक नाबालिग को बचाया तो रेस्टोरेंट मालिक पर मुकदमा दर्ज।

बाल श्रमिक का रेस्क्यू और कानूनी कार्रवाईछापेमारी के दौरान, लालपुर बाज़ार स्थित “गट्टूलाल स्वेट्स एंड रेस्टोरेंट” में एक नाबालिग बच्चा काम करता हुआ पाया, हुई कार्यवाही।
*ए.एच.टी.यू द्वारा जनजागरुक कार्यक्रम आयोजित कर बाल श्रम और मानव तस्करी के सम्बन्ध में किया गया आमजन को जागरूक।

रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधम सिंह नगर, मणिकांत मिश्रा के सख्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ए.एच.टी.यू.) ने बाल श्रम के विरुद्ध एक व्यापक जागरूकता एवं छापामारी अभियान चलाया।प्रभारी निरीक्षक (ए.एच.टी.यू.) के पर्यवेक्षण में, ए.एच.टी.यू. की एक संयुक्त टीम ने श्रम प्रवर्तन विभाग और चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ मिलकर आज थाना किच्छा के लालपुर बाज़ार में औचक निरीक्षण और सत्यापन की कार्यवाही की।बाल श्रमिक का रेस्क्यू और कानूनी कार्रवाईछापेमारी के दौरान, लालपुर बाज़ार स्थित “गट्टूलाल स्वेट्स एंड रेस्टोरेंट” में एक नाबालिग बच्चा काम करता हुआ पाया गया। पूछताछ में बालक ने अपना नाम पुनीत कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी मल्शा गिरधरपुर बताया। तत्काल कार्रवाई: मौके पर मौजूद श्रम प्रवर्तन अधिकारी, विपिन कुमार, द्वारा रेस्टोरेंट मालिक के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीकृत करवाया गया।

सख्त निर्देश: रेस्टोरेंट मालिक को भविष्य में इस तरह के अपराध की पुनरावृत्ति न करने की कड़ी चेतावनी दी गई और बाल श्रम रोकथाम के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया।📢 जागरूकता एवं चेतावनीअभियान के दौरान, टीम ने बाज़ार के दुकानदारों और वर्कशॉप मालिकों को बाल श्रम एवं मानव तस्करी के खतरों, सामाजिक-शैक्षिक प्रभावों, और कानूनी परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कड़ी चेतावनी: सभी प्रतिष्ठान मालिकों को सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी कारखाने या प्रतिष्ठान में 14 वर्ष से कम उम्र का बच्चा कार्य करता हुआ नहीं मिलना चाहिए। उल्लंघन करने पर दुकान/वर्कशॉप मालिक के विरुद्ध बाल अपराध संरक्षण अधिनियम के तहत कठोर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। सहायता और शिकायत हेतु टोल फ्री नम्बर: टीम द्वारा मानव तस्करी और बाल श्रम से बचने के उपायों तथा सहायता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण टोल फ्री नम्बरों (डायल 112, 1098, 1930) के बारे में भी जानकारी साझा की गई।


