जेल भेजने वाले एडिशनल आबकारी अधिकारी खुद ही गए जेल।
आबकारी कार्यालय से पकड़ा ट्रैक्टर किया गया चोरी, रखा गया पुराना ट्रेक्टर।
एडिशनल आबकारी अधिकारी पन्ना लाल शर्मा निकला मास्टरमाइंड।
रुद्रपुर। भले ही केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा शराब की रोकथाम करने के लिए एक अलग विभाग आबकारी बनाया गया है लेकिन जब ये शराब माफियों को जेल भेजनें बाले ही यदि जेल चले जाये तब चर्चा का विषय बनना लाजमी है। ऐसा ही कुछ हुआ है उधम सिंह नगर में जहाँ कभी दूसरों को शराब में जेल भेजने वाले एडिशन आबकारी अधिकारी आज खुद ही जेल जा पहुंचे हैं । जिला आबकारी कार्यालय में तैनात एडिशनल आबकारी अधिकारी पन्ना लाल शर्मा 29 अगस्त वाले शराब प्रकरण के मास्टरमाइंड निकले। इस मामले में एडिशनल आबकारी अधिकारी सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। मामले का खुलासा आज एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने अपने कार्यालय में किया।
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर में आबकारी विभाग द्वारा 29 अगस्त 2023 को दबिश के दौरान मदिरा तस्करी करते हुए एक ट्रैक्टर फार्मेटिक और ट्रॉली को पकड़ा गया, ट्रैक्टर ट्रॉली को कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी उधमसिंह नगर परिसर में खड़ा किया गया मगर 04 सितम्बर 2023 को पूर्व पीआरडी धर्मवीर व हरपेज सिंह द्वारा ट्रैक्टर चोरी किया गया। इस मामले में पुलिस ने थाना पंतनगर में मामला पंजीकृत कर लिया था। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना से सम्बंधित CCTV फुटेज का अवलोकन व संदिग्धों से पूछताछ की गई तथा पंतनगर पुलिस द्वारा सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन उधमसिंहनगर को हिरासत में लिया गया। जिसमें पूछताछ के दौरान पन्नालाल शर्मा की निशादेही पर दबिश देकर हरपेज सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम बाजपुर उधम सिंह नगर को उपरोक्त घटना से सम्बंधित ट्रेक्टर को बरामद कर किया गया। इस मामले एक आरोपी फरार बताया जा रहा है तथा इस मामले से सम्बंधित लोगो की भी जांच की जा रही है।
वही एसएसपी मंजूनाथ ने खुलासा करते हुए बताया कि यह ट्रैक्टर आबकारी विभाग के कार्यालय से चोरी गया था तथा उसकी जगह पुराना ट्रेक्टर आबकारी विभाग के अधिकारी की मिलीभगत से ही बदला दिया गया था। जिसके बाद आबकारी विभाग द्वारा मामला दर्ज करवाया गया तथा पुलिस टीम जुट गई। जांच में पाया गया कि सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन आरोपियों से साठ गांठ करके अपने ही कार्यालय से बदलवता है जो इस मामले का मास्टर माइंड है।