आखिरकार क्यो एडीटीओ डॉक्टर हरेंद्र मलिक के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रहा है प्रशासन!
– महिला डॉक्टर ने भी लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप, कार्यवाही की मांग को लेकर भाईचारा एकता मंच ने डीएम को सौंपा ज्ञापन।
– लगाया बदजुबानी भाषा के इस्तेमाल करने का आरोप, महिला द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी नही हो रही कार्यवाही।
रुद्रपुर। जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय में तैनात एडीटीओ डॉक्टर हरेंद्र मलिक द्वारा सूचना विभाग द्वारा जारी एक खबर पर मीडिया कर्मियों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के अलावा एक महिला चिकित्सक का मानसिक उत्पीड़न लगातार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई है। इस पूरे मामले को लेकर भाईचारा एकता मंच ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर डॉक्टर मलिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर हरेंद्र मलिक द्वारा सरकारी खबर पर पत्रकारों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया
बाईट – के पी गंगवार
इसके अलावा जिला चिकित्सालय में तैनात एक महिला चिकित्सक के खिलाफ काफी समय से उत्पीड़न आत्मक कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर महिला चिकित्सक ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है वहीं मीडिया कर्मियों ने भी जिलाधिकारी से वार्ता कर डॉक्टर हरेंद्र मलिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है लेकिन अभी तक चिकित्सक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार ने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि ऐसे हट धर्मी चिकित्सक के रहने से जिला चिकित्सालय का माहौल खराब हो रहा है वहीं महिला चिकित्सकों में भी असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है मीडिया कर्मियों में भी रोष है ऐसे चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए यदि शीघ्र ही कार्रवाई नहीं हुई तो भाईचारा एकता मंच आंदोलन करने पर विवश होगा ज्ञापन देते समय भाईचारा एकता मंच के संस्थापक सौरभ गंगवार, केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार मौजूद थे।