आख़िरकार 12 दिन बाद पूर्व लापता हुई सिमरन का शव हुआ बरामद?


नई टिहरी। टिहरी जिले के थौलधार विकासखण्ड के डाबरी गांव की 14 साल की सिमरन 20 अप्रैल को रथी देवता के मेले से घर जाते समय लापता हो गई थी, जिसका 12 दिन बाद गांव के पास में ही सब बरामद हुआ है।आपको बताते चले कि 20 अप्रैल को रथी देवता के मेले गई 14 साल की सिमरन घर आते समय स्थानीय व्यक्ति से कार में लिफ्ट लेने के बाद से कहीं लापता थी, काफी खोजबीन के बाद भी अभी तक सिमरन का पता नहीं चल पा रहा था।परिवार वालों ने लिफ्ट देने वाले गाड़ी के ड्राइवर पर शक जाहिर कर बताया कि गाड़ी वाले ने पहले सिमरन को एक स्थान पर उतारा और अपने बच्चों को घर छोड़ा….

फिर लौटकर सिमरन को ले गया और किसी दूसरे स्थान पर छोड़ा। पता चला है कि गाड़ी में उसके साथ एक नेपाली मूल का एक युवक भी था, जिसे गाड़ी वाले का नौकर बताया जा रहा है।बीते दिन सिमरन के परिजन एवं आसपास के दर्जनों गांव के लोग बड़ी संख्या में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग काण्डीखाल में सड़क को चक्का जाम कर धरने पर बैठ गये थे। पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, लोगों में आशंका गहराती जा रही है और गुस्सा सड़क पर उतरने लगा है। पुलिस प्रशासन द्वारा गांव के पास आज पुनः सर्च अभियान चलाया गया जिसके बाद सिमरन का शब बरामद हुआ।















