पुलिस को तहरीर देने के बाद भी कार्यवाही न किये जाने से हताश युवक ने खाया जहर, भर्ती।
- सुसाइड नोट के माध्यम से पुलिस व मारपीट करने वाले आरोपियों ठहराया जिम्मेदार।
- युवक को उपचार के लिये अस्पताल में किया भर्ती, परिजनों ने सीओ से की मुलाक़ात।
लालकुआं। नैनीताल जनपद की लालकुआं कोतवाली में अंतर्गत मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न होने पर युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आत्महत्या करने से पूर्व युवक ने सुसाइड नोट के माध्यम से पुलिस व मारपीट करने वाले आरोपियों को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि मामला सामने आने के बाद सीओ ने सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के बिन्दुखत्ता में बीते दिनों 9 मार्च को संतोष राम के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस को सौपे प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नही करने से हताश युवक ने एक सुसाइड नोट लिखा जिसमे उसने अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार लालकुआँ पुलिस और मारपीट करने वाले लोगों को ठहराया है जिसके बाद युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
जिसे परिजनों के द्वारा आनन फानन में सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ युवक का उपचार चल रहा है वही मामले में कार्यवाही को लेकर परिजनों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है जिसके बाद सीओ द्वारा कार्यवाही का आश्वासन देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने के बाद कार्यवाही का भरोसा दिया है ।