दो सूत्रीय मांगों को लेकर उपनल कर्मचारियों का धरना व कार्यबहिष्कार।
सामान कार्य सामान वेतन व हटाये गए कर्मचारियों की पुनः बहाली की उठाई मांग, मांगे न मानने पर आंदोलन को तेज करने की दी चेतावनी।
रिपोटर – सोमपाल कोली
रुद्रपुर। दो सूत्रीय मांगों को लेकर उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले पूर्व में घोषित दो दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं कार्य बहिष्कार कार्यक्रम उपनल कर्मचारी द्वारा किया गया। धरने के दौरान सरकार के खिलाफ उपनल कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की।
प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत रुद्रपुर के गांधी पार्क में अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर उपनल कर्मचारियों द्वारा धरना आयोजित किया गया।
बाईट – कंवल प्रीत सिंह -जिला अध्यक्ष – उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा।
साथ ही धरने के दौरान उपनल कर्मचारियों द्वारा अर्धनग्न होकर प्रदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय को लागू किया जाए, जिसमें सामान कार्य सामान वेतन को लागू किया जाए तथा जो कर्मचारी हटाए गए हैं उनकी पुनः बहाली की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि हाईकोर्ट के निर्माण के खिलाफ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कर्मचारियों के विरुद्ध एसएलपी दायर की गई है। उन्होंने माँग कि है कि सरकार तुरन्त सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापस ले तथा कर्मचारियों के हितों को तरफ ध्यान दे।
बाईट – रितेश कुमार -जिला संयोजक – उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा।
इस दौरान प्रदेश सह संयोजक मनोज कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बुड़ाकोटी, प्रदेश सचिव तरण हालदार, जिला अध्यक्ष कंवलप्रीत सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार,जिला संयोजक रितेश कुमार, संयुक्त मंत्री सुरेंद्र सिंह, कार्यत्री भूपेंद्र सिंह, संगठन मंत्री बाबू पाल, संयोजक मोहम्मद यासीन आदि मौजूद थे