अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी लड़ेगी गढ़वाल सीट से आगामी लोकसभा चुनाव??
पौड़ी। जनपद पौड़ी के श्रीनगर में आज भू कानून मूल निवास को लेकर एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की भी गुहार लगाई गई। वहीं दूसरी ओर बीते 13 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अंकिता भंडारी के माता-पिता को शुरुआती समय से मदद दे रहे आशीष नेगी ने सार्वजनिक मंच पर यह घोषणा की है कि जिस तरह से राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोगों से लड़ना काफी भारी पड़ रहा है ऐसे में हमें भी राजनीतिक रूप से लड़ना होगा।
इसलिए उन्होंने सार्वजनिक तौर पर घोषणा करते हुए कहा कि अंकिता की मां सोनी देवी गढ़वाल सीट से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और आशुतोष नेगी व अपनी बेटी को न्याय दिलाने और दोषियों को फांसी दिलाने का काम करेंगी। वहीं अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी ने बताया कि उनकी बेटी वापस तो नहीं आ सकती लेकिन उत्तराखंड की अन्य बेटियों की सुरक्षा को देखते हुए और अपने भाई आशुतोष नेगी की रिहाई के चलते यदि उन्हें चुनाव लड़ना पड़ा तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.