अंकिता हत्याकांड :- कांग्रेसियों ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष गाबा ने भाजपा सरकार से इस्तीफा देने की उठाई मांग।
रुद्रपुर। अंकिता भंडारी की जघन्य हत्याकांड में शामिल हत्यारों जल्द से जल्द मौत की सज़ा दिये जाने तथा भाजपा नेता का नाम आने के वाद रातों रात रिसोर्ट को ध्वस्त कर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का इंदिरा चौक पर भारी नारेबाज़ी के बीच पुतला दहन किया। साथ ही मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की।
शनिवार को दर्जनों कांग्रेसी नेता एकत्रित होकर इंदिरा चौक पर पहुँचे। जहाँ उन्होंने उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भंडारी की जघन्य हत्या में भाजपा नेताओं का हाथ होने और भाजपा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का खोखला नारा देने वाली भाजपा का असली चेहरा उजागर हो चुका है। आरोप लगाया कि जो पीड़ित परिवार था वह पिछले एक सप्ताह से अधिक के समय से तहरीर लेकर चक्कर काट रहा था। उनकी तहरीर भी नही ली गई, जब लाश मिली तो उसमें खुलासा हुआ हे कि इसमें भाजपा नेता के बेटे ने इस को अंजाम दिया है इससे ज़ायदा डूब मरने वाली बात भाजपा सरकार की ओर नही होगी।
आरोपियों को बचाने के लिये जिस रिजॉर्ट में सबूत थे उसको रातों रात ध्वस्त कर दिया। उन्होंने मांग की अंकिता के हत्यारों को तुरंत फांसी की सज़ा सुनानी चाइये। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की। इसके बाद भाजपा सरकार का भारी नारेबाजी के बाद पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, सौरभ चिलाना, बिटटू शर्मा समेत भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।