अचानक दौरा पड़ने से गंगा में बहा कावड़िया, एसडीआरएफ के जवानों ने बचाई जान।
लक्ष्मण झूला। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत घाट पर नहाने के दौरान एक कावड़िये को दौरा पड़ गया। जिससे वह कांपती हुई हालत में गंगा में बहने लगा। नजारा देख गंगा घाट पर ड्यूटी कर रहे एसडीआरएफ के जवानों ने गंगा में छलांग लगाकर कावड़िये को सकुशल बाहर निकाला। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक नीलकंड जाने वाले कावड़िया लगातार स्वर्गाश्रम क्षेत्र में गंगा जल भरने के लिए पहुंच रहे हैं। गंगाजल भरने के दौरान एक कावड़िए को अचानक दौरा पड़ गया। जिससे वह गंगा में गिर गया। गंगा में कांपते हुए हालत में गिरने से कावड़िया बहने लगा। इस दौरान घाट पर ड्यूटी कर रहे एसडीआरएफ के जवानों ने यह नजारा देखा। वह कावड़िए को बचाने के लिए गंगा में कूद गए। गंगा में कुल दूरी तक तैराकी करने के बाद एसडीआरएफ के जवानों ने कावड़िए को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि कावड़िए को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। कावड़िया की पहचान विजय कुमार निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। उसके दोस्तों ने बताया कि विजय कुमार को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं।