आख़िरकार कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा में दिखाई परिवर्तन की ताकत, उमड़ा जनसैलाब।
मोहन खेड़ा के समर्थन में उमड़ा हुजूम, हाथ में प्री-पैड मीटर लेकर जनता से भाजपा को उखाड़ फैंकने के लिये कांग्रेस के पक्ष में मतदान की।
रुद्रपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा एवम पार्षद प्रत्यशियो के समर्थन में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जिला एवं महानगर कांग्रेस की ओर से निकाली गई विशाल परिवर्तन रैली में भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। रैली के दौरान जगह जह पुष्प वर्षा के साथ मोहन खेड़ा का स्वागत किया गया। दोपहर को गल्ला मण्डी स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर और श्री पंचमुखी हनुमान मन्दिर में पूजा अर्चना करने के बाद मेयर प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा,किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़,कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा,मीना शर्मा,अरूण शुक्ला किन्नू व व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं व नगर निगम के सभी कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों के साथ वाहनो के काफिले के साथ परिवर्तन रैली शुरु हुई।
रोड शो के दौरान किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ हाथ में प्री-पैड मीटर लेकर जनता से भाजपा को उखाड़ फैंकने के लिये कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने जनता से कहा कि भाजपा को हटाकर अपने उत्तराखण्ड को बचा लो। यदि भाजपा पुनः जीतती है तो आम जनता का जीना दुश्वार हो जायेगा। कांग्रेस पार्टी के झंडों को हाथ में थामे कार्यकर्ता मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन नारेबाजी करते हुए सभी मतदाताओं से 23 जनवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। गल्ला मण्डी से शुरू हुआ रोड शो मुख्य बाजार की विभिन्न सड़कों से होता हुआ गांधी पार्क से नैनीताल रोड पहुंचा।
जहां से कांग्रेस के पक्ष में जोरदार नारेबाजी करते हुये कांग्रेस प्रत्याशियों का काफिला अटरिया मन्दिर रोड पर जनप्रचार करता हुआ सिडकुल ढाल से ट्रांजिट कैम्प पहुंचा। यहां जनता को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस मेयर प्रत्याशी श्री खेड़ा ने भाजपा पर जमकर प्रहार करते हुये कहा कि भाजपा सरकार रूद्रपुर में प्री-पैड मीटर लगाने की जोरशोर से तैयारी कर रही है। कांग्रेस आम जनता से वादा करती है कि कांग्रेस का मेयर बनने पर किसी भी हालत में रूद्रपुर में प्रीपैड मीटर नही लगने देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की जब से सरकार बनी है तब से गरीबों का खून चूसने में लगी हुई है। अब परिवर्तन का समय आ गया है। जनता रूद्रपुर से भाजपा को उखाड़ फैंकने का संकल्प ले चुकी है और आगामी 23 जनवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान का मन बना चुकी है। आज निकल रही परिवर्तन रैली में उमड़ी भीड़ ने विरोधियों को जता दिया है कि वह कांग्रेस के साथ है। उन्होंने कहा कि आज समाज का हर वर्ग भाजपा शासन से त्रस्त हो चुका है। सिडकुल में कार्यरत श्रमिकों का भारी डत्पीड़न व शोषण किया जा रहा है। पिछले कई माह से अपनी मांगों को लेकर आन्दोलित श्रमिकों की कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। आम जनता महंगाई, रोजगार, पेंशन, राशनकार्ड, शिक्षा, चिकित्सा, आवास, नजूल भूमि पर मालिकाना हक, सड़क नाली, जलभराव आदि की समस्याओं से जूझ रही है। परंतु समस्याओं के समाधान के नाम पर उन्हें सिर्फ आश्वासन दिये जा रहे हैं। ट्रांजिट कैम्प में जनता को सम्बोधित करने के पश्चात परिवर्तन रैली के रूप में निकल रहा रोड शो संजय नगर,खेड़ा, भइर्दपुरा,भूतबंगला होता हुआ इन्दिरा चौक के निकट रम्पुरा में समापन हुआ। रैली के दौरान जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि आज की यह रैली परिवर्तन का आगाज़ है। जनता ने ठान लिया है अब नगर निगम से ही नही आने वाले दिनों मैं प्रदेश की सत्ता से भी भाजपा का सफाया होगा। प्रदेश प्रवक्ता सौरभ चिलाना ने कहा कि भाजपा के पापों का घड़ा भर चुका है। भाजपा ने पिछले दस सालों से रुद्रपुर को लूटने का काम किया है। अब जनता इस चुनाव मे भाजपा को सबक सिखाएगी। रोड शो में जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सन्दीप चीमा,हरीश अरोरा, फरीद मंसूरी,अनिल शर्मा,चिराग कालड़ा,नवीन खेड़ा, योगेश चौहान, सौरभ चिलाना,प्रवीण खेडा,रोहत चौहान,संजीव राठोर, शुभम दास, सुशील मण्डल,रंजीता,सुनील आर्य,परवेज कुरैशी,अंजलि, स्वाति, मोहन कुमार,शक्ति सिंह,ज्योति साना,निक्कू शर्मा, सौरभ शर्मा, गौरव खुराना,दीपक चराया, गौरव गिरि, विक्रम सिंह रावत, इन्द्रजीत सिंह, बबलू सागर, सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसी व समर्थक मौजूद थे।