प्रदेश की 100 नगर निकायों में 5405 प्रत्याशियों के लिए आज 8 बजे से होगा मतदान।


देहरादून। प्रदेश के 100 नगर निकायों में 5405 प्रत्याशियों के लिए आज होगा मतदान,
25 जनवरी को होगी मतगणना,
11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद ओर 46 नगर पंचायतों ने होगा मतदान,

30 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान ,
सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतदान की प्रक्रिया,
सुरक्षा के लिहाज से सभी निकायों में सुरक्षा व्यवस्था होगी कड़ी,
निकाय चुनाव को संपन्न करने के लिए 16284 कर्मचारी किए गए तैनात,
सुरक्षा के लिए 25800 पुलिस कर्मियों की लगाई गई चुनाव में ड्यूटी,
11 नगर निगम में 72 है मेयर पद के प्रत्याशी,
राज्य निर्वाचन आयोग की कोशिश पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जाए,
2008 में राज्य के भीतर 60 फ़ीसदी हुआ था निकाय चुनाव में मतदान,
2013 में 61 फ़ीसदी हुआ था मतदान,
2018 में 69.79 प्रतिशत हुआ था मतदान,
इस बार कोशिश है 70 फ़ीसदी से ऊपर हो मतदान,















