बाजपुर पुलिस ने कार चोरी का किया खुलासा, चोरी की कार के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार।

*आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 01 अन्य कार भी बरामद।**आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी मुकदमे है पंजीकृत।
बाजपुर। विगत 10 सितंबर को संदीप कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी बरहैनी थाना बाजपुर ने पुलिस को मौखिक रुप से सूचित किया कि उसकी हुण्डई केटा कार संख्या-यू0 के0-18-पी-9229 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंहनगर के आदेशानुसार वाहन की बरामदगी हेतु 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया।

गठित टीमों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को साथ लेकर क्षेत्र के समस्त सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तथा संदिग्धों से पूछताछ की गयी। तहरीर प्राप्त होने पर थाने में मु०अ०सं० 356/2052 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात भी पंजीकृत किया गया। पुलिस टीमों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य व गैर राज्यों (उ०प्र०, हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान) के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में जाकर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से छानबीन की गयी तथा सविलांस का सहारा लेते हुए पतारसी सुरागरसी की गयी। दौराने सुरागरसी पतारसी कर मुखविर की सूचना पर दिनांक 18.09.2025 को उक्त चोरी संख्या-यू०के0-18-पी-9229 व एक अन्य संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार सं०एच०आर०- 55-एडब्लू-7371 को गढ़मुक्तेश्वर फ्लाई ओवर के नीचे अभियुक्तगण हनुमान सिंह गुज्जर उर्फ हन्नी पुत्र मंगतू राम गुज्जर निवासी बनावड़ थाना मंडावर जिला दोसा राजस्थान उम्र 28 वर्ष व सतीश गुज्जर पुत्र भगवान सिंह गुज्जर निवासी हाडोली थाना मंडावर जिला दोसा राजस्थान उम्र 29 वर्ष से बरामद किया गया तथा दोनों अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोग दिनांक 08.09.2025 को नैनीताल घूमने गये थे वापसी में दिनांक 10.09.2025 को हमने बाजपुर क्षेत्र से क्रेटा कार चोरी की है। दोनो अभियुक्तगणों को जुर्म से अवगत कराकरा गिरफ्तार कर मा० न्याया० के समक्ष पेश किया जायेगा।बरामदगी 02 वाहन-1- हुण्डई क्रेटा कार संख्या-यू०के०-18-पी-92292- स्वीफ्ट डिजायर कार सं० एच०आर०-55-एडब्लू-7371नाम अभियुक्तगण-1- हनुमान सिंह गुज्जर उर्फ हन्नी पुत्र मगतू राम गुज्जर निवासी बनावड़ थाना मंडावर जिला दोसा राजस्थान उम्र 28 वर्ष2-सतीश गुज्जर पुत्र भगवान सिंह गुज्जर निवासी हाडोली थाना मंडावर जिला दोसा राजस्थान उम्र 29वर्षआपराधिक इतिहास-1- हनुमान सिंह मु०अ०सं० 66/2016 धारा 379/411 भादवि, थान जवाहर नगर राजस्थान ।2-सतीश गुज्जर – मु०अ०सं० 92/2019 धारा 323/341/379 भादवि थाना जीआरपी अलवर।बरामदगी पुलिस टीम-1- प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कोश्यारी2-उ0नि0 श्री संदीप शर्मा3-उ०नि० श्री धीरेन्द्र सिंह परिहार4-हे0का0 247 राजकुमार5-का0 784 दिनेश चन्द्र6-हे0का0 243 विनय कुमार, एस०ओ०जी० काशीपुर7-का0 771 सुरेश बिष्ट8-का0 1103 जगदीश कोटियाल9-एस०ओ०जी० कैलाश तोमक्याल
