नए साल से पहले खटीमा पुलिस एक्शन में,थाना क्षेत्र के हिस्ट्रिशीटर,विवादित व्यक्ति एवं रैश ड्राइविंग करने वाले युवकों की कराई परेड।

खटीमा,उधम सिंह नगर।- नए वर्ष के आगमन से पहले थर्टी फर्स्ट को हुडदंग संभावनाओं,जश्न के माहौल में विवाद की स्थितियों उत्पन्न होने से रोकने,रैश ड्राइविंग एवं असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने के उद्देश्य को लेकर खटीमा कोतवाली पुलिस ने एहतियात के तौर पर बड़ा एक्शन लिया है।खटीमा कोतवाल विजेंद्र शाह ने एसएसपी सी ओ के निर्देश पर खटीमा कोतवाली क्षेत्र के प्रमुख हिस्ट्रीशीटर,क्षेत्र के विवादित व्यक्तियों एवं रैश ड्राइविंग करने वाले कुल 22 लोगो की कोतवाली परिसर में परेड करवाई। पुलिस अधिकारियों ने उक्त लोगो की काउंसलिंग कर सख्त निर्देश जारी किए की अगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अराजकता का माहौल हरगिज भी ना बनने पाए।

क्षेत्र में अशांति की स्थिति पर कड़ी कार्यवाही की भी सख्त चेतावनी जारी की गई।देर शाम यातायात नियमों के उलंघन पर दो वाहनों को सीज करने की कार्यवाही कर,रात्रि गस्त को बड़ा दिया गया।सी ओ खटीमा विमल रावत के अनुसार एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देश है की 31 दिसंबर या नए साल के जश्न के दौरान किसी भी प्रकार से अराजकता का माहौल ना बन पाए।जिसको लेकर खटीमा सहित आसपास के थानों की पुलिस अलर्ट मोड पर है।इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत,कोतवाल खटीमा विजेंद्र शाह,एसएसआई ललित मोहन रावल, एसआई किशोर पंत सहित अन्य कोतवाली कार्मिक मौजूद रहे।।।।।


