भास्कर पोखरियाल बने उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष।
- रुद्रपुर में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री ने की विधिवत घोषणा।
- जिले की चार तहसील इकाइयों में भी प्रदेश पदाधिकारियों की हुई पत्रकारों के साथ बैठक।
रुद्रपुर। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश पदाधिकारियों का वर्तमान में कुमाउं दौरा चल रहा है। पत्रकारों के हितों को लेकर वह संगठन की मजबूती पर पूरी तरह से फोकस किए हुए हैं। विगत दिवस जनपद उधमसिंह नगर दौरे पर पहुंचे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी, प्रदे महामंत्री हरीश जोशी और प्रदेश संगठनमंत्री तिलकराज आदि ने रुद्रपुर काशीपुर, रुद्रपुर सहित कई तहसील इकाइयों में पत्रकारों के साथ बैठकें की। रुद्रपुर के किच्छा रोड स्थित होटल उदय रेजिडेंसी में आयोजित बैठक में शहर के कई पत्रकारों के साथ विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान सर्व सम्मति से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री ने उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पत्रकार भास्कर पोखरियाल को उधमसिंह नगर का जिलाध्यक्ष घोषित किया, जबकि जिला महामंत्री का दायित्व काशीपुर निवासी विनोद कुमार को दिया गया, वहीं कुमाउं संरक्षक में वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार फुटेला को रखा गया है। इस दौरान उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी, महामंत्री हरीश जोशी ने कहा कि पत्रकारों का यह संगठन अपने राज्य का पहला एक मजबूत संगठन है जिसमें तमाम वरिष्ठ पत्रकारों के साथ ही युवा और बड़े समाचार पत्रों के साथ ही टीवी चैनलों सहित अन्य समाचार पत्रों के लोग जुड़े हैं। यह संगठन पत्रकारों के कल्याण के लिए काम कर रहा है, ताकि जब एक पत्रकार जीवनभर पत्रकारिता करते हुए जब वह पत्रकारिता के अंतिम क्षण में आता है तो उसके आगे का जीवन कैसे व्यतीत हो, सरकार से क्या मदद पत्रकार को मिले इस पर काम किया जा रहा है। सरकार पत्रकारों के स्थाई मान्यता, पेंशन और कैशलेस कार्ड पर भी गंभीरता से विचार कर रही है। कुमाउं दौरे पर निकले प्रदेश पदाधिकारियों ने उधमसिंह नगर के साथ ही वह चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल जनपदों के में पत्रकारों के साथ बैठकें कर रहे हैं। उधमसिंह नगर में भी उन्होंने जसपुर, काशीपुर, रुद्रपुर के साथ ही सितारगंज और खटीमा क्षेत्रों में भी अपनी योजना स्थानीय पत्रकारों के समक्ष रखीं। इसके बाद संगठन का विस्तार किया गया।रुद्रपुर की बैठक में वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार फुटेला, जिला महामंत्री विनोद कुमार, भूपेष छिमवाल, सौरभ गंगवार, नरेद्र राठौर, महेंद्र पोपली, महेंद्र मौर्य, बबलू पाल, पवन पोपली, राकेश अरोरा, उमर अली, जीवन सिंह, संदीप पाण्डे, विकास राय, दीपक भारद्वाज, सहित तहसील इकाइयों के तमाम पत्रकार मौजूद थे।