करोना मरीजों के उपचार हेतु भाविप सदस्य अमनजीत ने सीएम राहत कोष को दिये 11 लाख रुपये।
देहरादून/रुद्रपुर। किच्छा विधायक राजेश शुक्ला की प्रेरणा पर दिल्ली निवासी भारत विकास परिषद के सदस्य अमनजीत सिंह ने उत्तराखंड सरकार को 11 लाख रुपए का चेक सौंपा है। उन्होंने यह मदद मुख्यमंत्री राहत कोष में सीएम तीरथ सिंह रावत को दी है।
आज देहरादून में विधायक राजेश शुक्ला के साथ पहुंचे भारत विकास परिषद के सदस्य एवं बक्शी ट्रांसपोर्ट के मालिक अमनजीत सिंह ने बताया कि विधायक राजेश शुक्ला उनके परम मित्र हैं। विधायक शुक्ला द्वारा अपनी विधानसभा में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेहतरीन काम किया जा रहा है। उनके प्रयास से ही रुद्रपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों का इलाज संभव हो पा रहा है। वहीं, किच्छा में भी आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। इसके साथ-साथ शहर को सैनिटाइज कराने तथा अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को पूरा कराने में भी विधायक का सहयोग सराहनीय है। उनकी प्रेरणा पर ही वह मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपए की धनराशि दे रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को 11 लाख रुपए का चेक सौंपते हुए भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर सरकार को मदद करने का भरोसा जताया है। इस पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने अमनजीत सिंह का आभार प्रकट किया है।