बड़ा हादसा :- नमामि गंगे प्रोजेक्ट साइट में फैला करंट, 10 की मौत, कई लोग झुलसे।
चमोली। उत्तराखंड के चमोली में आज बड़ा हादसा होने से हड़कंप मच गया। यह हादसा चमोली बाजार के पास नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैल गया। दर्दनाक हादसे में दस लोगों की मौत होना बताया जा रहा है जबकि कई लोग बुरी तरह झुलसे हैं। इस हादसे में पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और होमगार्ड मुकंदीलाल भी शामिल हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। उधर इस मामले सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली में हो गई हादसे को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे हादसे में अभी तक 15 लोगों के हताहत होने की सूचना है ।
बाईट – पुष्कर सिंह धामी – मुख्यमंत्री, उत्तराखंड।
बताया जाता है कि चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर काम चल रहा है। बुधवार को जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त साइट पर 24 लोग मौजूद थे, झुलसे से करीब दस लोगों की मौत हुई है।
वहीं, झुलसे हुए कई लोगों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। डीएसपी प्रमोद शाह ने बताया कि कुछ झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है। उनके चिकित्सीय परीक्षण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी