बड़ा हादसा – भीमताल में रोडवेज बस गिरी खाई में, 03 की मौत जबकि 02 दर्जन से अधिक घायल।
नैनीताल। नैनीताल जनपद के भीमताल आमडली के पास रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई…. इस हादसे में 03 लोगो कि मौत होने कि खबर सामने आ रही हैं जबकि 02 दर्जन से अधिक लोगो के घायल होने कि जानकारी सामने आ रही हैं..
सभी घायलों को उपचार के अस्पताल के लिए भेजा हैं… जबकि हादसे कि वजह क्या रही हैं यह अभी साफ नहीं हो पाया हैं तो वही मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ, दमकल और स्थानीय रेस्कयू में जुटे।