हल्द्वानी में BJP विधायक बैठे कोतवाली के बाहर धरने पर, क़ानून व्यवस्था के खिलाफ दिखी नाराजगी।


हल्द्वानी। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में आज उसे वक्त हड़कंप मच गया जब भाजपा के सात बार के भाजपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत हल्द्वानी कोतवाली पहुंचे और कोतवाली के आगे सड़क पर धरने पर बैठ गए। उनके नाराज होकर धरने पर बैठने की खबर सुनकर थोड़ी ही देर में भाजपा के बड़े और छोटे सभी नेता पहुंचे गए।

मामला पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ था। भाजपा विधायक का कहना है कि दो बार के पार्षद और मंडल उपाध्यक्ष अमित बिष्ट के साथ पुलिस ने न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उनके साथ गाली-गलौज भी की है। और लड़ाई झगड़े के मामले में जबरदस्ती बैठाया जा रहा है। वही पार्षद अमित बिष्ट ने भी मीडिया को पूरी वारदात बताई। आनंद फानन में भीड़ देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा विधायक बंशीधर भगत के पास पहुंचे। और उनकी बातचीत हुई। इसके बाद विधायक बंशीधर भगत ने संबंधित पुलिसकर्मी द्वारा माफी मांगने पर अपना धरना खत्म किया। इस दौरान पुलिस की लचर कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा के वरिष्ठ से लेकर छोटे कार्यकर्ता तक सभी में भारी आक्रोश दिखाई दिया।
