भाजपा के स्मार्ट मीटर लगाने के मंसूबे नहीं होंगे कामयाब – खेड़ा
- कई वार्डों में मोहन खेड़ा ने रोड शो के साथ की नुक्कड़ सभायें।
रूद्रपुर। कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने चुनाव प्रचार अभियान के तहत मुख्य बाजार, सिंह कालोनी, एलायंस कालोनी, आजाद नगर, दूधिया नगर, और खेड़ा में धंुआधार जनसंपर्क किया और कांग्रेस नेताओं के साथ कई नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। जनसंपर्क के दौरान जगह मोहन खेड़ा को समर्थन के लिए युवाओं, बुजुर्गों और मातृ शक्ति की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मोहन खेड़ा का लोगों ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें विजयी बनाने का आश्वासन दिया।
जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने कहा कि इस बार मेयर के लिए कांग्रेस के साथ जनता चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ रही है और शहरवासियों को बेहतर भविष्य देना चाहती है। जनता का आशीर्वाद मिला तो रूद्रपुर को कमीशनखोरी और लूट खसोट से मुक्ति दिलाई जायेगी। मेयर प्रत्याशी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में विकास की योजनाए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। इस बार अगर भ्रष्टाचारियों को सबक नहीं सिखाया तो आने वाले पांच साल तक पछताना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने विकास के नाम पर सिर्फ जुमलेबाजी की है। नजूल की समस्या का समाधान दशकों बाद भी नहीं हो पाया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा ने मलिन बस्तियों की हमेशा उपेक्षा की है, यहां की सड़कें आज भी बदहाल हैं। मलिन बस्तियों के लोग आज बिजली का मीटर तक लगाने के लिए तरस गये हैं, एक तरफ भाजपा सबका साथ सबका विकास की बात करती है दूसरी तरफ विकास के नाम पर गरीबों के साथ सिर्फ छलावा किया जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही गरीब मजदूरों को उनका हक दिला सकती है। उन्होंने कहा कि ये लोग स्मार्ट मीटर लगाकर गरीबों का खून चूसना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी।
सभा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि भाजपा को सबक सिखाने का यह सही समय है। जनता से किये गये वायदों को पूरा करने में भाजपा के जनप्रतिनिधि विफल साबित हुए हैं। भाजपा से जनता का मोह पूरी तरह भंग हो चुका है। उन्होंने कहा कि दस साल में भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने शहर के लिए क्या किया यह सब जनता जानती है और इस बार इन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि मोहन खेड़ा की जीत से रूद्रपुर का इतिहास बदलने वाला है।
महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि भाजपा ने गरीब बस्तीवासियों को हमेशा बरगलाने का काम किया है, चुनाव के समय समय बड़े बड़े वायदे किये जाते हैं उसके बाद जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में दस साल भाजपा काबिज रही, प्रदेश और केन्द्र में भी भाजपा की सरकार है,इसके बावजूद रूद्रपुर शहर में बस्तियों का नियमितीकरण नहीं हो पाया है, जिन गरीबों को नजूल पट्टे देने की बात की जा रही है वह भी सिर्फ दिखावा है।
इस अवसर कांग्रेस नेता किन्नू शुक्ला, अनिल शर्मा, योगेश चौहान, सौरभ चिलाना, परिमल राय, संजीव रस्तौगी, सुरेश यादव, सुनील जंडवानी, गोपाल यादव, अमल साना, सतीश कुमार, चंदन देवनाथ, एसपी सरकार, बाबू विश्वकर्मा, डा. सरजीत, मानदार सरकार, प्रकाश अधिकारी, मानस सरकार, परितोष मण्डल, सुभाष ाव, समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।