स्वर्गीय चंद्रभान गुप्ता की चतुर्थ पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित।


रुद्रपुर। स्वर्गीय चंद्रभान गुप्ता की चतुर्थ पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित, सैकड़ों कर्मचारियों ने किया रक्तदान किया। स्वर्गीय चंद्रभान गुप्ता की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न कंपनियों के एवं संस्थानों से जुड़े सैकड़ों कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में अपने रक्त का दान देकर स्व. गुप्ता जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।रक्तदान शिविर का शुभारंभ स्व. चंद्रभान गुप्ता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
आयोजन स्थल पर विशेष रूप से सुसज्जित रक्त संग्रहण केंद्रों की व्यवस्था की गई थी, जहां डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में रक्तदान प्रक्रिया को पूरी तरह सुरक्षित ढंग से संपन्न कराया गया।शिविर में कर्मचारियों का उत्साह देखते ही बनता था। युवाओं से लेकर वरिष्ठ कर्मचारियों तक ने रक्तदान में भाग लिया। लगभग 100 कुल यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जिसे जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए ब्लड बैंकों को सौंपा जाएगा।
स्वर्गीय गुप्ता की नातिनआयुषी अग्रवाल ने बताया कि हर महिला को बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि आज का युग में महिला किसी पुरुषों से काम नहीं है वह सभी महिलाओं से अपील की है कि रक्तदान सिविल में हिस्सा लेनी चाहिए।रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और पौष्टिक आहार भी प्रदान किया गया। समापन अवसर पर आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, स्वास्थ्य कर्मियों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।















