बॉर्डर सील, फिर भी दिल्ली को हुए कूच
पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ अपने समर्थकों के साथ किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए पुलिस को चकमा देकर हुए दिल्ली रवाना।
रिपोर्टर- सोमपाल कोहली
रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर-रुद्रपुर किसानों के दिल्ली कूच के अह्वान के बाद पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए यूपी से लगते बॉर्डर को सील कर दिए गया।यूपी की सीमा से लगने वाले गाँव देहात के रास्तो को भी पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग लगा कर सतर्कता का दावा किया गया।
।बावजूद इसके पुलिस के इंतजामो को धता बताते हुए काँग्रेस के नेता व पूर्व स्वास्थ मंत्री तिलक राज बेहड़ अपने कार्यकर्ताओं के साथ ग्रीन पार्क की बगल से यूपी विलासपुर जाने वाले डिबडिबा रास्ते से निकल गये।जबकि पुलिस प्रशासन सुबह से ही रामपुर बॉर्डर पर दल बल के साथ इंतज़ार करता ही रह गया।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि लगभग जनपद के सभी किसान चोर रास्तो से दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए निकल चुके हैं। जबकि पुलिस की यूपी के मुख्य रास्तो पर पहरेदारी जारी है।
वही इस मामले में सीओ अमित कुमार का कहना है कि उनकी पुलिस फोर्स यूपी को जाने वाले बड़े बॉर्डर पर अधिक थी।जबकि छोटे मार्गो पर कम थी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया था। सीओ अमित कुमार के बयान के अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पुलिस प्रशासन बेहड़ के सामने बौना साबित रहा।
कुल मिलाकर पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़
बाबा अनूप सिंह जी के काफिले के साथ गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ सुभाष बेहड़, प्रीत ग्रोवर, जगदीश तनेजा,मीना शर्मा,अनिल शर्मा, नंदलाल, शिशुपाल सिंह, लक्मन बंगा, तीर्थ मुंजाल, विक्रमजीत सिंह, सुरेश गौरी, सचिन मुंजाल, दिलीप अधिकारी,साहब सिंह,साहब चहल, महिमाजीत सिंह, मोहन भट्ट, सुनील जदवानी, भीम ठुकराल, राजेन्द्र शर्मा, सौरव बेहड़, चेतन भट्ट, डब्लू आदि शामिल थे।