मिबा एकेडमी द्वारा आयोजित शिविर में अभ्यर्थियों ने सीखे ब्यूटीशियन के टिप्स।

ऑनर आरती व मनिका पाल ने कहा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये है हर सम्भव प्रयासरत।

रुद्रपुर। मानिका इनफिनिटी ब्यूटी एकेडमी (मिबा एकेडमी) में एक दिवसीय निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मिबा एकेडमी की ओनर आरती पाल व मनिका पाल द्वारा ब्यूटी के टिप्स दिए गए। साथ ही कम बजट में बेहतरीन मेकअप कैसे किया जाए इसका डेमो करके दिखाया गया।
मिबा एकेडमी की दूसरी ब्रांच में रुद्रपुर के श्याम टॉकीज मार्ग पर स्थित एकेडमी की ऑनर द्वारा कम बजट में किस तरह बेहतर मेकअप आदि किया जाए इसको लेकर एक दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें ओनर आरती पाल व मनिका पाल ने आयोजित शिविर में आये लगभग 50-60 अभ्यर्थियों को डेमो करके विस्तार पूर्वव जानकारी दी गई। ऑनर द्वारा बताया गया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनका हर संभव प्रयास रहेगा।
बाईट – आरती पाल,, ऑनर
उन्होंने बताया कि मिबा एकेडमी कम बजट में बेहतर ब्यूटीशियन काकोर्स सिखाया जाता है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन भी प्रारंभ कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि एकेडमी में बेसिक टू एडवांस, हेयर क्लासेस, स्किन ट्रीटमेंट, मेकअप क्लासेस, हेयर एक्सटेंशंस, आईलैश एक्सटेंशन आदि के कोर्स बेहतर तरीके से सिखाये जाएंगे। साथ ही फ़िल्म निर्माता राजेश कुमार गुप्ता खन्ना मूवीज ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।















