किच्छा शहर में विधायक निधि से 15 लाख की लागत से लगेंगे सीसीटीवी कैमरे – तिलक राज बेहड़

साथ ही विधायक बेहड़ ने 19 लाख रुपए के 3 विकास कार्यों का किया लोकार्पण।

किच्छा। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ द्वारा अपनी विधायक निधि के अंतर्गत 15 लाख की लागत से किच्छा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के द्वारा किच्छा की सुरक्षा एवं देख रेख हेतु विभिन्न स्थानों पर 30 कैमरे लगाए लगाए गए हैं इन स्थानों की के अंतर्गत रामेश्वरपुर मार्ग लालपुर में -2, किशनपुर कृष्ण चौक लालपुर में-2,कुरेय्या तिराहा लालपुर-3, महाराजपुर कट में-2,महाराजा अग्रसेन कट में-1, आदित्य चौक में-2, बंडीया चौक में-3,काली मंदिर तिराहा पर-3,पिज़्ज़ा बाइट कट में- 1, रेलवे स्टेशन गेट पर-1, एमपी चौक पर-2,डीडी चौक पर- 3,द्वारिका डेली नीड्स कट में-1, सिरौली गेट पर दो- 02,दरऊ चौक पर-2 कुल 30 बुलेट कैमरे लगाएं गए है |

बेहड़ ने कहा कि इन कैमरों से पुलिस प्रशासन द्वारा किच्छा की निगरानी राखी जायेगी व ये कैमरें किच्छा में होने वाले अपराधो पर नियन्त्रण रखने में सहायक होंगे व लोगों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की दृष्टि में भी सहायता करेंगे पुलिस विभाग को भी इन कैमरों से अत्यधिक साहयता मिलेगी | इसके साथ ही विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपनी विधायक निधि से निर्मित कराए गए चार विकास कार्य जिनकी कुल लागत 19 लाख रुपए है के लोकर्पण किया. इसके तहत ग्राम मलपुरा में सार्वजनिक जगह पर टीन शैड एवं फर्श का निर्माण लागत 10 लाख एंव सर्विस रोड के पास सौन्द्रियकरण का निर्माण लागत 4 लाख,किच्छा के वार्ड न०-03 किशनपुर में किच्छा बाईपास के एन सिंह के घर तक सड़क का उद्घाटन लागत 5 लाख रुपए के कार्यो का उद्घाटन अपने समस्त साथीयों के साथ फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किये.इस मौके पर विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि उनके द्वारा किच्छा नगर क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में सामंजस्य बनाकर विकास कार्य कराएँ जा रहे है उनके कार्यकाल में विधानसभा के हर क्षेत्र को ध्यान में रखकर विकास कार्य कराएं जा रहे है | जिन ग्रामीण क्षेत्रों की पूर्व की जनप्रतिनिधियों द्वारा उपेक्षा की गयी थी वहां भी जोर-शोर से कार्य कराएं जा रहे है व विधानसभा के प्रत्येक गाँव व वार्ड तक विकास कार्य उनके द्वारा कराये जा रहे है | इससे पूर्व सभी ग्राम वासियों और वार्ड वासियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में विकास कराय कराएँ जाने हेतु विधायक तिलक राज बेहड़ का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और विकास कार्यों हेतु आभार जताया इस दौरान किच्छा निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,डाक्टर के०एन० सिंह,पी०केसिंह,जनरदन सिंह, अशोक चुघ ओमप्रकाश दुआ,राम बाबू,राजेश प्रताप सिंह,हरविन्द्र सिंह मोंटी, शरीफ अहमद,अखलाक,इमरान अहमद,इस्तिखार अहमद,मोहम्मद अहमद मोहम्मद हसन, रफीक अहमद, इफ्तिखार अहमद, सुनीता कश्यप,गुलशन सिन्धी,हाजी रहीस,नासिर खान फुरखान अंसारी,रविन्द्र सिंह, सुखविंदर सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,अक्षय प्रताप सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।















