सेंट पीटर स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस समारोह।
किच्छा। सेंट पीटर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अलेक्जेंडर मोंतेरो तथा उपप्रधाचार्या सिस्टर लूसिया, सिस्टर शिल्वी व विद्यालय के छात्र कैबिनेट मेंबर ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विद्यालय की अध्यापिका जानकी ने बाल दिवस पर चाचा नेहरू के विषय में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी।
तत्पश्चात जूनियर ब्लाक शिक्षिकाओं द्वारा प्रेरणादायक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। अंग्रेजी सुविचार अनंत सर द्वारा सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया तथा उन्होंने छात्रों को बाल दिवस की शुभकामना भी दी। शिक्षिका आरती ने अपनी मधुर आवाज में सुंदर गीत प्रस्तुत कर वातावरण को मनमोहक बना दिया। सीनियर ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा एक नाटिका प्रस्तुत किया गया जिसमे “शिक्षक, शिक्षार्थी व शिक्षा” एक दूसरे के महत्वपूर्ण अंग है”, उसे बहुत ही सुंदर तरीके से दर्शाया, तथा स्कूल में बच्चों के लिए मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया । प्रधानाचार्य फादर अलेक्जेंडर ने छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामना दी और उन्होंने छात्रों को याद दिलाया कि वे हमारे देश का भविष्य है इसलिए निरंतर परिश्रम करें और देश का नाम रोशन करें। इस उपलक्ष्य में बच्चों को चॉकलेट भी प्रदान की गई। इस अवसर को सफल बनाने में एक्टीविटी इंचार्ज श्रीमती मुक्ता तथा उनकी पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।