मुख्यमंत्री धामी ने किया कांवड़ियों का चरण वंदन हेलीकॉप्टर से हुई शिवभक्त काँवड़ियों पर पुष्प वर्षा।


हरिद्वार। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे और कांवड़ मेले में आने वाले शिवभक्तों के चरण प्रक्षालन करते हुए उनका स्थिति सत्कार किया। इस अवसर पर हरिद्वार पहुंच रहे कांवड़ियों पर हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। सीएम धामी ने हरिद्वार के ओम पुल पर कांवड़ियों के स्थिति सत्कार से पहले नदी परिषद द्वारा स्थापित किए जाने वाले भगवा झंडे का भी शिलान्यास किया। सीएम धामी ने मेले में आने वाले कांवड़ियों से अपील की वे कांवड़ के नियम का पालन करते हुए अपनी यात्रा को पूरा करें उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और यह देवताओं ओर ऋषिमुनियों की भूमि है। शिवभक्त यहां आए ओर भगवान भोले की की अपनी आराधना नियम से पूरे करें। सीएम धामी ने कहा कि भगवा झंडे का शिलान्यास आज हुआ है। उन्होंने ऑपरेशन कालनेमी को जारी रखने की भी बात कही।
