जनपद में ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के विरुद्ध सर्किलवार चला आकस्मिक चेकिंग अभियान।

➡️ *जनपदभर में 954 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें MV Act के तहत 140 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 16 वाहनों को सीज तथा ब्लैक फिल्म लगे 22 वाहनों के चालान किए गए ।*

रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जनपद पुलिस ने आज दिनांक 22/11/2025 को संपूर्ण जनपद में ब्लैक फिल्म लगे वाहनों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन एवं आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा महत्वपूर्ण मार्गों, चौराहों और अन्य स्थानों पर वाहनों की गहन जांच की गई।

*सर्किलवार हुई कार्रवाई में—*
➡️ काशीपुर सर्किल में 08 वाहनों को सीज किया गया तथा ब्लैक फिल्म लगे 03 वाहनों के चालान किए गए।
➡️ बाजपुर सर्किल में MV Act के तहत 34 चालान किए गए तथा ब्लैक फिल्म लगे 19 वाहनों के चालान किए गए।
➡️ पंतनगर सर्किल में MV Act के तहत 30 चालान किए गए।
➡️ रुद्रपुर सर्किल में MV Act के तहत 29 चालान, तथा 04 वाहन सीज किए गए।
➡️ सितारगंज सर्किल में MV Act के तहत 18 चालान, तथा 04 वाहन सीज किए गए।
➡️ खटीमा सर्किल में MV Act के तहत 18 चालान किए गए।
➡️ अभियान के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि “यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों एवं ब्लैक फिल्म का प्रयोग कर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही जारी रहेगी। आमजन की सुरक्षा व सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिकता है।”

➡️ पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी स्थिति में वाहन में ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करें।


