सीएम ने बुलाई हल्द्वानी मामले पर उच्चस्तरीय बैठक, दिए सख्ती से निपटने के निर्देश।
जिलाधिकारी ने वनफुलपुरा में लगाया कफर्यू, लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील।
देहरादून। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी मामले में सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई,
मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हालत की समीक्षा की,,, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है,,, साथ ही अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश,,, डीएम ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया तथा सूत्रों की माने तो दंगाइयों को देखते ही गोली मरने के आदेश भी दिए गए है।
विदित हो कि नगर निगम हल्द्वानी ने बनभूलपुरा के इंदिरा नगर इलाके में मलिक के बगीचे में बने मस्जिद और मदरसे को तोड़ने की बृहस्पतिवार की दोपहर से तैयारी शुरू कर दी थी। दोपहर ढाई बजे तक कोतवाली के बाहर हल्द्वानी के आसपास के थानों की फोर्स और तीन बस रिजर्व पुलिस की पहुंच गई थी। शाम 4 बजे पुलिस फोर्स के साये में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण ढहाने पहुंची। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने जेसीबी और टीम को अंदर पहुंचाया। कार्रवाई शुरू होती तभी स्थानीय लोग पहुंच गए और विरोध करने लगे।
लोगों को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया, जिस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस टीम पर तीनों ओर से पत्थरों की बारिश होने लगी, बमुश्किल टीम के लोग बैरिकेडिंग के पीछे छिपकर खुद को बचते नजर आए। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर मौजूद नगर निगम की जेसीबी भी तोड़ दी। इससे करीब 15 मिनट तक काम रुका रहा। इस बीच दूसरे जिलों से और फोर्स बुला ली गई। बताया जाता है कि इस बीच दोबारा अतिक्रमण टीम ने ढहाना शुरू किया लोगों ने फिर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। नगर निगम के ट्रैक्टर को पलट दिया। उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को कई राउंड आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इसके बाद भी पथराव जारी रहा। स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर रास्ता बंद कर दिया। उपद्रवियों ने आसपास के कई वाहनों को आग लगा दी। इधर कुछ लोगों ने बनभूलपुरा थाने में भी आग लगा दी। हालत को बिगड़ते देख रुद्रपुर से पीएससी को भी बुला लिया गया तथा कई पुलिसकर्मी समेत अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है।