सीएम रावत ने लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओ का जायजा, डॉक्टरों की टीम को किया सेल्यूट।
कहा कि करोना की सम्भावित तीसरी लहर के लिए भी है तैयार हम, कालाबाजारी करने वालो को किसी कीमत पर नही बक्शा जाएगा।
रुद्रपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज पहली बार जनपद ऊधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे। जहां उन्होंने करोना स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित ईएसआई अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचकर तीमारदारों व मरीजो से मुलाकात कर हालचाल जाना तथा स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। जिस पर सीएम काफी सन्तुष्ट नजर आए और उन्होंने डॉक्टरों स्टाफ नर्सों बार्ड बाय, सफाई कर्मियों के कार्यो की सराहना की।
निरक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वह डॉक्टरों की टीम को दिल से सलाम व सैल्यूट करते है।
साथ ही उन्होंने कहा कि कहा इस आपदा के दौर में जिन लोगों ने काला बाजारी व अन्य फर्जीवाड़ा किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। सरकार किसी भी ऐसे तत्व को नहीं बख्शेगी तथा सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी।
बाईट – तीरथ सिंह रावत – मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
साथ ही उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से निपटने के लिये वह पूर्ण रूप से तैयार है तथा ब्लैक फ़नग्स के इंजेक्शन भी इस समय पर्याप्त है।बाद में सीएम रावत ने अफसरों के साथ बैठक की और कोविड के संबंध में अपडेट लिया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला आदि उपस्थित थे।