सीलिंग की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ भाईचारा एकता मंच ने की शिकायत।
आरोप – रातों-रात सीलिंग की जमीन पर हो रहा पटान,अवैध निर्माण की तैयारी।
शिकायती पत्र 👆
रुद्रपुर। प्रीतबिहार ने सीलिंग की जमीन पर रातों-रात पटान शुरू कर दिया है जिसकी शिकायत भाईचारा एकता मंच ने उप जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है। प्रीत विहार की सीलिंग की जमीन पर बंसल ट्रांसपोर्ट के स्वामी द्वारा रात में अवैध रूप से मिट्टी लाकर पटान किया जा रहा है।
दर्जनों डंपर प्रतिदिन मिट्टी लाकर उसे जगह में डालते हैं और रातों-रात उसे प्लेन कर दिया जाता है भाईचारा एकता मंच ने जिसकी शिकायत उप जिला अधिकारी से कर तुरंत पटान रोककर कार्रवाई की मांग की है उप जिला अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कहा कि प्रशासन गरीब लोगों के छोटे-छोटे निर्माण पर रोक लगा देता है जबकि बंसल ट्रांसपोर्ट के मालिक द्वारा कई एकड़ भूमि पर किए जा रहे अवैध पटान और निर्माण को देखकर भी चुप बैठा है या तो प्रीत विहार के सभी गरीबों को प्रशासन निर्माण करने की अनुमति दे वरना तुरंत बंसल ट्रांसपोर्ट के स्वामी पर कार्रवाई करें।
उधर, इस मामले में जानकारी के लिये बंसल ट्रांसपोर्ट के स्वामी से फोन पर सम्पर्क किया मगर उनके द्वारा फोन नही उठाया गया। भविष्य में जो भी उनका इस मामले में पक्ष होगा उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।