कांग्रेस नेता पर हुए हमले के विरोध में कांग्रेसियों ने किया थाने का घेराव।
थाना ट्रांजिट कैम्प अन्तर्गत अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री पुलिस के संरक्षण होने का लगाया आरोप।
रुद्रपुर। कांग्रेस महामंत्री अर्जुन विश्वास पर हुए हमले के विरोध में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। साथ ही आरोप लगाया कि पुलिस संरक्षण में क्षेत्र में अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है। कई बार सूचना देने के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं करती है।
रविवार को दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होकर थाना ट्रांजिट कैम्प पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस नेता एवं महामंत्री अर्जुन विश्वास पर चाकू से हुए हमले का विरोध किया। साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि ट्रांजिट कैंप में अवैध शराब की बिक्री से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। अर्जुन विश्वास पर हमला इसीलिए बोला गया क्योंकि वह क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री रोकने का काम कर रहे थे। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना ट्रांजिट कैम्प के संरक्षण में क्षेत्र में अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है।
बाईट – संदीप चीमा – कांग्रेस नेता
कई बार सूचना देने के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं करती है। जिससे अवैध नशे के कारोबार करने वालो के हौसले बुलंद है। वही हंगामे की सूचना पर सीओ मौके पर पहुंच गए और कांग्रेसियों को भरोसा दिलाया कि अवैध शराब और मादक पदार्थ बेचने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाईट – जगदीश तनेजा, नगर अध्यक्ष, रुद्रपुर
यह भी कहा कि अर्जुन विश्वास पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी कर ली गई है। सीओ के आश्वासन के बाद कांग्रेसियों ने सड़क खाली की और वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।