पंत विवि के ठेका कर्मियों को अब मिलेगा ईएसआई का लाभ :- हरीश पनेरू
किच्छा/पंतनगर। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री हरीश पनेरु ने कहा है कि पंतनगर विश्वविद्यालय के ठेका कर्मियों को अब ईएसआई का लाभ मिल सकेगा। जिसका आदेश सहायक श्रम कल्याण अधिकारी पनगर ने संबंधित ठेकेदार ईएसआईकाटने की आदेश दिए हैं। पनेरु ने कहा कि ठेका कर्मियों को ईएसआईसुविधा लागू करने की मांग को लेकर उनके द्वारा तत्कालीन कुलपति डॉ मंगला राय से 2016 में की गई थी तथा उक्त मांग को लेकर 2016 में धरना प्रदर्शन भी किया गया था जिसके पश्चात प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संज्ञान लेते हुए देहरादून में उन्हें वार्ता के लिए आमंत्रित कर संबंधित अधिकारियों को पतनगर विश्वविद्यालयमें ईएसआई सुविधा लागू करने एवं उपनल के समान वेतन देने के आदेश दिए गए थे लेकिन अधिकारियों के लेटलतीफी के कारण तब से लेकर आज तक ई एस आई सुविधा से पनगर के लगभग ढाई हजार ठेका कर्मी वंचित थे जिसमें कई ठेका कर्मियों को नुकसान होने के बाद भी ईएसआई सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया लेकिन तब से लेकर आज तक उनके द्वारा लगातार पनगर विश्वविद्यालय के कुलपतियों एवं शासन प्रशासन पर एएसआई सुविधा लागू करने एवं उपनल के समान वेतनमान देने की मांग को लेकर संघर्ष किया जाता रहा है लेकिन लेकिन उपनल के समान वेतनमान का मुद्दा अभी पूरा नहीं हो पाया है जिसको लेकर संघर्ष जारी रहेगा श्री पनेरु ने कहा कि उक्त आदेश ई एस आई लागू करने संबंधित सहायक श्रम कल्याण अधिकारी पंतनगर द्वारा संबंधित ठेकेदार को दिया गया है जिससे अब समस्त ठेका कर्मियों को ई एस आईसुविधा के अंतर्गत स्वास्थ्य लाभ सहित जनहानि होने पर ईएस आई सुविधा का लाभ भी ठेका कर्मियों को मिल सकेगा