चंपावत पुलिस ने किया साइबर क्राइम का खुलासा।
साइबर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना हुआ गिरफ्तार।
चंपावत। जनपद चम्पावत के बनबसा थाना पुलिस एसओजी व साइबर सेल की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी, संयुक्त टीम ने दिल्ली से साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार ,साथ ही साइबर ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले कई हाई प्रोफ़ाइल सिस्टम को भी किया बरामद ।
चम्पावत जिला मुख्यालय में पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा ने इस मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया की किस तरह चम्पावत पुलिस की संयुक्त टीम ने साइबर ठगी के मास्टर माइंड फैज आलम पुत्र रहमतुल्ला को दिल्ली से गिरफ्तार किया है,
वहीं उसके कब्जे से कई लेपटॉप, स्मार्ट फोन, कई डेबिट क्रेडिट कार्ड, अनेक मोबाईल सिम, नगदी सहित तमाम हाई प्रोफ़ाइल सिस्टम बरामद किया है,मामले का मास्टर माइड फैज आलम कई ऑन लाइन सिस्टम और कॉल सेंटर के माध्यम से लम्बे समय से साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने का काम करता रहा है,
बाइट- देवेन्द्र पींचा – पुलिस अधीक्षक चम्पावत
पुलिस के अनुसार वह लगभग दो वर्षो से साइबर ठगी के इस कार्य को अंजाम दें रहा था, आरोपी बैक का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगो के एटीएम कार्ड नम्बर, बैंक एकाउन्ट आदि की जानकारी लेकर पैसे की ठगी करता था तथा उस पैसे को कई एकाउन्टों मे घुमा कर पुलिस को गुमराह करने के लिये अलग अलग शहरो के एटीएम से निकालता था, साइबर ठगी के मामले में पकड़े गए अभियुक्त फैज आलम को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।