प्रदेश में कोरोना के नए मामले को लेकर डीजी हेल्थ ने सैंपलिंग और निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश।

रामनगर। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की दस्तक सुनाई दी है,प्रदेश में कोरोना के दो नए मामलों की पुष्टि हुई है,इस बीच देशभर में कोरोना के मामलों में हल्का उछाल देखने को मिल रहा है। रामनगर पहुंची डीजी हेल्थ डॉ. सुनीता टम्टा ने जानकारी दी कि पूरे भारत में अब तक कुल 277 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. डीजी हेल्थ डॉ. टम्टा ने बताया कि उत्तराखंड में जो दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, वे माइग्रेटेड यानी बाहर से आए हुए मरीज हैं,पहला मामला ऋषिकेश का है, जहां गुजरात से प्रवचन के लिए आई एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है,वह महिला पहले से डायबिटीज की मरीज हैं. उनमें कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उनका सैंपल लिया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

फिलहाल वह महिला ऋषिकेश के अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत नियंत्रण में है. दूसरा मामला भी ऋषिकेश से ही है, जहां बेंगलुरु से आए एक पुरुष में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्हें भी आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. दोनों ही मामलों में स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर सैंपलिंग की जा रही है। डीजी हेल्थ ने बताया कि राज्यभर के सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे सैंपलिंग की संख्या बढ़ाएं, खासकर अस्पतालों में आने वाले मरीजों की गहन निगरानी की जाए और लक्षण दिखने पर तुरंत सैंपल लिया जाए,उन्होंने कहा हमारे द्वारा प्रदेश के सभी अस्पतालों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोविड के पुराने अनुभवों को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरती जाए.
इसके साथ ही, जिन जिलों में कोरोना के पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, वहां जीनोम सीक्वेंसिंग के आदेश भी दिए गए हैं, इससे यह पता लगाया जाएगा कि पाए गए मामलों में कौन सा वेरिएंट सक्रिय है।
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में ऑक्सीजन बेड और अन्य जरूरी संसाधनों की स्थिति का भी पुनः आकलन शुरू कर दिया है, सभी जिलों को ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर, आवश्यक दवाइयों और स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।















