डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे पहली बार पहुंचे जिला मुख्यालय रुद्रपुर।

- सम्भ्रांत लोगो से लिए सुझाव, नशे का मुद्दा उठा प्रमुखता से, उठाई अंकुश लगाने की मांग।
- डीआईजी नीलेश आनंद भरणे कहा नशे के सौदागरों की जड़ो तक पहुंचकर की जाएगी सख्त कार्यवाही
- अपराध नियंत्रण व क्विक रिस्पॉन्स के लिये कुमाऊँ मण्डल में दो मिनी मोनिटरिंग स्टेशन रुद्रपुर व हल्द्वानी में किये जा रहे है स्थापित।

रुद्रपुर।- डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे आज जनपद ऊधम सिंह नगर के मुख्यालय स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वही शहर में सभ्रांत लोगो से विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सुझावो का आदान प्रदान किया गया। बाद में एसएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से रुबरु हुए।


प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत आज डीआईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे जनपद उधम सिंह नगर पहुंचे। जहां उन्होंने गार्ड सलामी लेने रुद्रपुर स्थित एसएसपी कार्यालय में आयोजित सभागार में शहर ले सम्भ्रान्त लोगो से मुखातिब हुए। मुखातिब के दौरान डीआईजी के सम्मुख सबसे ज़्यादा मुद्दा नशे को लेकर उठा। जिसमे अनेकों लोगो ने जनपद में तेजी से बढ़ते नशे पर सख्ती बरतने तथा अंकुश लगाने की माँग उठाई। इसके अलावा अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था समेत धार्मिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि के सुझाव रखे। जिस पर उन्होंने जल्द सकारात्मक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।

साथ बताया कि अपराध नियंत्रण व क्विक रिस्पॉन्स के लिये कुमाऊँ मण्डल में दो मिनी मोनिटरिंग स्टेशन स्थापित रुद्रपुर व हल्द्वानी में किये जा रहे है जिससे काफी विभाग को काफी मजबूती प्रदान होगी। वहीं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे पत्रकार वार्ता की। पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि आज सभी राजनीतिक, गैर राजनीतिक, समाजसेवी आदि से रायशुमारी की गई। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा नशे को लेकर रहा है इसको लेकर पुलिस काफी एक्टिव मोड़ पर है उन्हीने बताया कि इन नशे के सौदागरों की जड़ो तक जाकर इनके आकाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
थाना स्तर पर डेली वेश पर रिव्यू किया जाएगा। दूसरा मुद्दा ट्रैफिक का उसको भी जल्द ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा शहरभर में सीसीटीवी यानि तीसरी आँख की नेटवर्किंग की जायेगी। जिसका मुख्यालय रुद्रपुर में रखा जाएगा तथा अनुभवियों द्वारा निगरानी की जाएगी। जल्द से जल्द क्रियान्वयन किया जायेगा। इसके बाद अधीनस्थों के साथ बैठक की। इस दौरान एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी ममता बोहरा, एएसपी मिथलेश कुमार, प्रमोद कुमार समेत जनपद भर के अधिकारी मौजूद थे।















