खुलासा – पुलिस ने चोरी कर हल्द्वानी बाजार में बेचा जा लाखों रुपये का जीरा, धनिया व इलायची को किया बरामद।
पुलिस ने इस मामले में दो लोगो को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से टेम्पो व 32 कट्टे सामान के पकड़े।
हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश से चोरी कर लम्बे समय से हल्द्वानी बाजार में जीरा, धनिया व इलायची की खपत की जा रही थी। जिस पर पुलिस की नजर थी इम मामले में 32 कट्टो समेत दो आरोपियों को टेम्पो सहित गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत लाखों रुपये की बताई जा रही है।जिसका खुलासा आज हल्द्वानी पुलिस ने किया।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि हल्द्वानी बाजार में उत्तर प्रदेश से चोरी कर कर ला रहे लंबे समय से जीरा धनिया व इलायची की दो नंबर से सप्लाई हुई थी। जिसमें आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस हीरानगर ने दोनों आरोपियों को एक टेंपो के साथ 32 कट्टे जीरा व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी हल्द्वानी का निवासी अब्दुल रहमान इंदिरा नगर ठोकर का का है जबकि दूसरा आरोपी गगन दूसरा आरोपी बिहार का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।वही एसपी सिटी के द्वारा बताया गया कि इसकी कीमत लगभग दो लाख से अधिक बताई जा रही है