दिन में आई फ्लू के 200 मरीज पहुंचे जिला अस्पताल
बागेश्वर। बागेश्वर में इन दिनों आई फ्लू के मामले बड़ते जा रहे है, जिले में इन दिनों आई फ्लू बीमारी से लोग परेशान हो रहे है आए दिन लोग जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं चिकित्सक प्रदीप रावत का कहना है की दिन के 200 आई फ्लू के मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं उनको आई ड्रॉप और दवाई की जा रही है।
व्यक्तियों के संपर्क में नहीं आने की सलाह दी जा रही है चिकित्सकों द्वारा मरीजों को हर एक घंटे में साफ ठंडे पानी से आंख धोने और अपने तकिया, तोलिया, और अन्य इस्तमाल किया सामान किसी अन्य व्यक्ति को नही देने की सलाह दी जा रही है, और किसी अन्य व्यक्ति को भी अपने संपर्क में न आने देने की सलाह दी जिससे अन्य व्यक्तियों में यह बीमारी न फेल सके और इस बीमारी से बचा जा सके।