डीएम ने बारिश के चलते उप जिलाधिकारियों व नगर आयुक्तो के साथ की वर्चुअल बैठक।

रूद्रपुर। पर्वतीय क्षेत्रों व जनपद में लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने वर्चुअल माध्यम से सभी उप जिलाधिकारियों व नगर आयुक्तो के साथ बैठक की। उन्होने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट मोड में रहते हुए पैनी नजर रखने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र के नदी, नालों पर नजर रखते हुए यदि कोई नदी नाला अवरूद्ध है तो उसे तुरन्त खुलवाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि उप जिलाधिकारी, नगर आयुक्त अपने क्षेत्र से लगे क्षेत्र के अधिकारियों से निरंतर संवाद करे व वर्षा आदि के बारे में जानकारिया त्वरित आदान-प्रदान करें। उन्होने निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र के युवा मंगल दलो, आपदा मित्रों, स्वयं सेवी संस्थाओं से भी बार्ता कर उनको भी अलर्ट मोड़ में रखे। उन्होने कहा कि आपदा बचाव उपकरणों व जेसीबी को भी तैयार रखे ताकि किसी प्रकार की आपदा, जल भराव के समय जरूरत पड़ने पर तुरन्त कार्यवाही की जा सकें। उन्होने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने फोन खुला रखेगें तथा अपने मुख्यालय में ही तैनात रहेगें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी सहित सभी उप जिलाधिकारी व नगर आयुक्त वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।
