दीपावली पर्व पर बिना अनुमति के लगाए जाने वाली आतिशबाजी की दुकानों पर रोक लगाने के डीएम ने दिए निर्देश।


रूद्रपुर। – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में बैठक लेते हुए दीपावली पर्व के अवसर पर बिना अनुमति के लगाये जाने वाले अतिशबाजी की दुकानों को रोक लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बिना मानक के पूर्ण किये लगाये जाने वाले आतिशबाजी की दुकानों से आगजनी की खतरा रहता है। इसलिए बाजारो, मोहल्लो का निरीक्षण कर बिना अनुमति के आतिशबाजी के दुकानों को बन्द कराने के निर्देश उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को दिये।

उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि आतिशबाजी की दुकान लगाये जाने हेतु सुरक्षा के मानक पूर्ण करने के उपरांत की अनुमति दी जाये। उन्होने कहा कि यदि कही भी गली, मोहल्लों में बिना अनुमति के पटाखें विक्रय किये जा रहे है तो निरीक्षण कर चालान की कार्यवाही करते हुए बन्द कराया जाय। उन्होने उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील स्तर पर व्यापारियों के साथ बैठक कर आतिशबाजी की दुकानों हेतु अनुमति हेतु अवगत करा दिया जाये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, ओसी गौरव पाण्डेय उपस्थित थे व सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।
